रुद्रपुर, नवम्बर 16 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सेमेस्टर विषय संशोधन और कॉलेज को विश्वविद्यालय का दर्जा देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर चल रहा छात्रों का धरना रविवार को समाप्त हो गया। मेयर विकास शर्मा रविवार को मौके पर पहुंचे और छात्र प्रतिनिधियों से वार्ता की। उन्होंने आश्वस्त किया कि छात्रों की मुख्य मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर समाधान कराया जाएगा। दो दिनों से चल रहे धरने में छात्रों ने ऑनलाइन विषय चयन में सुधार की सुविधा उपलब्ध कराने और महाविद्यालय को विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मांग प्रमुखता से उठाई। मेयर के आश्वासन के बाद छात्र नेताओं ने सर्वसम्मति से धरना समाप्त करने की घोषणा की। धरनास्थल पर छात्र संघ उपाध्यक्ष चेतन भट्ट, सचिव जसवंत सिंह, सचिन गंगवार, पूर्व सचिव आशीष यादव, मोह...