हरिद्वार, मार्च 6 -- हरिद्वार, संवाददाता। मेयर किरन जैसल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर स्वागत किया। उन्होंने प्रधानमंत्री को हरिद्वार आने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री से यह मुलाकात उनके मुखबा से वापस लौटने के दौरान की। इस दौरान हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री के स्वागत को कई गणमान्य लोग मौजूद थे। मेयर जैसल ने कहा कि केदारनाथ और हेमकुंड रोपवे बनने से श्रद्धालुओं को दर्शन करने में काफी सहूलियत होगी। कहा कि प्रधानमंत्री के मुखबा आने के बाद राज्य में शीतकालीन यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...