हरिद्वार, फरवरी 14 -- हरिद्वार। मेयर किरण जैसल ने डीएम कर्मेंद्र सिंह से शिष्टाचार भेंट कर विकास कार्यों को लेकर चर्चा की। उन्होंने डीएम से चारधाम यात्रा और वर्ष 2027 में होने वाले अर्द्धकुंभ को लेकर भी चर्चा की। कहा कि शहर किस तरह आदर्श बन सकता है, इसका प्रयास हम सभी को मिलकर करना है। डीएम कर्मेंद्र सिंह ने विकास कार्यों में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर मेयर प्रतिनिधि सुभाष चंद्र, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...