धनबाद, जनवरी 16 -- धनबाद। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की केंद्रीय प्रवक्ता डॉ नीलम मिश्रा मेयर का चुनाव लड़ेंगी। गुरुवार को बबलू धर्मशाल में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लखी सोरेन ने की। डॉ मिश्रा ने मेयर चुनाव लड़ने की घोषणा की। इसमें जिलाध्यक्ष, सचिव सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सहमति जतायी। लखी सोरेन ने कहा कि यह चुनाव निर्दलीय आधार पर होगा। वहीं नीलम मिश्रा ने कहा कि धनबाद में एयरपोर्ट निर्माण कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। पिछली भाजपा सरकारों ने शहर के बुनियादी ढांचे और सफाई पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने डबल इंजन सरकार के दावे को चुनौती देते हुए धनबाद के सर्वांगीण विकास का वादा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...