शाहजहांपुर, दिसम्बर 29 -- शाहजहांपुर संवाददाता । नगर निगम के द्वारा लगाया जा रहा है अलाव का मेयर और नगर आयुक्त निरीक्षण किया वहीं जहां अलाव में गीली लकड़ी लगवाई जा रही थी बदलवाकर सूखी लकड़ी लगवाई गई और नगर आयुक्त ने खड़े होकर कई जगह अलाव जलवाया। नगर निगम में अलाव का टेंडर ना होने की वजह से अलाव की व्यवस्था चौखट चल रही थी।वहीं आपके अपने अखबार हिंदुस्तान मे नगर निगम के अलाव की लकड़ी गीली दो दिन में एक नहीं जली के शीर्षक से प्रमुखता से छापा था। जिसके बाद मेयर अर्चना वर्मा और नगर आयुक्त डॉ बिपिन कुमार मिश्रा ने नगर में लगाया जा रहे अलाव के कई स्थलों का निरीक्षण किया। वहीं घंटाघर पर खड़े होकर नगर आयुक्त और मेयर ने अलाव जलवाया वहीं अधीनस्थों को निर्देश दिए जहां गीली लकड़ी लगी है वहां सूखी लकड़ी लगवाई जाए। नगर क्षेत्र में अलाव लगाने के लिए टेंडर ...