रिषिकेष, जुलाई 9 -- नगर क्षेत्र में स्वच्छता की मुहिम को सफल बनाने में यूजर चार्ज और गीला-सूखा कूड़ा अलग-अलग देने वाले नागरिकों को नगर निगम प्रशासन प्रोत्साहित कर रहा है। उन्हें मुफ्त दो डस्टबिन का वितरण किया जा रहा है। इस अभियान को उद्देश्य अन्य नागरिकों को भी साफ-सफाई के प्रति जागरूक करना है। बुधवार को मालवीयनगर क्षेत्र से डस्टबिन वितरण का कार्यक्रम शुरू हुआ है, जिसमें मेयर शंभू पासवान और नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल शामिल हुए। उन्होंने पांच सौ से नागरिकों को दो-दो डस्टबिन का वितरण किया। डस्टबिन पाकर नागरिकों के चेहरे खिले दिखे, तो उनके चेहरों पर मायूसी नजर आई, जो अभी तक यूजर चार्ज से लेकर गीला-सूखा कूड़ा अलग-अलग देने में आनाकानी करने में लगे थे। वहीं, मेयर ने कहा कि स्वच्छता के लिए नगर निगम का यह प्रयास सफल होने की पूरी उम्मीद है। इससे ...