लखनऊ, जुलाई 4 -- मंदाकिनी एन्क्लेव के रमेश चन्द्र अग्रवाल अपने फ्लैट का कर निर्धारण सही कराने के लिए एक अधिकारी से दूसरे अधिकारी की टेबल पर भटक रहे थे। कोई अधिकारी उन्हें अगले महीने आने को कह कर वापस कर रहा था तो कोई कार्यालय में आकर मिलने के लिए कह रहा। वह पिछले महीने भी आए थे तब भी उनका काम नहीं किया गया। इसी तरह बिरहाना पार्क के वीपी सिंह को कर्मचारियों ने इतना परेशान किया कि वह भावुक हो गए। उनका टैक्स पहले 1033 आता था। अचानक बढ़ाकर 3300 रुपये कर दिया गया। उन्हें भी नगर निगम मुख्यालय में शुक्रवार को लगे सम्पूर्ण समाधान दिवस में खूब परेशान किया गया। महापौर व नगर आयुक्त के कैम्प में न होने की वजह से कर अधीक्षक व कर निरीक्षक का फरियादियों के प्रति व्यवहार व रवैया बेहद खराब रहा है। उन्हें परेशान करते व दफ्तर बुलाते दिखे। अकेले यही दो लोग न...