भागलपुर, दिसम्बर 2 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बढ़ते ठंड को देखते हुए नगर निगम की ओर से जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण की प्रक्रिया जारी है। पिछले तीन सप्ताह में नगर निगम द्वारा वार्ड के पार्षदों को मुहैया कराने की भी कार्रवाई जारी है। मिली जानकारी के अनुसार मेयर डॉ. बसुंधरा लाल और डिप्टी मेयर डॉ. सलाहउद्दीन अहसन को नगर निगम की ओर से वितरण करने के लिए 500-500 कंबल मुहैया कराया गया है। वहीं सोमवार तक कुल 30 वार्डों में भी वितरण के लिए कंबल पहुंच चुका है। शाखा प्रभारी वशिष्ठ नारायण चौधरी ने बताया कि 30 वार्डों में कंबल की खेप पहुंचाई जा चुकी है। उन्होंने शेष 21 वार्डों के पार्षदों से जल्द ही कंबलों की खेप प्राप्त करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि जिन वार्डों के तहसीलदार नगर निगम पहुंच रहे हैं, उन्हें नगर निगम के वाहनों से कंबलों की खेप पह...