मुरादाबाद, जनवरी 27 -- भारतीय रक्षा संग्रहालय, मुरादाबाद का कर्नल जी.एस. अजय सिंह एवं सेवानिवृत्त जनरल बख्शी ने भ्रमण किया। इस अवसर पर दोनों वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने संग्रहालय की संकल्पना, डिजाइन और प्रस्तुति की सराहना की। भ्रमण की शुरुआत में कर्नल अजय सिंह ने संग्रहालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शित तीनों सेनाओं के प्रतीकात्मक स्वरूप की प्रशंसा की। इसके बाद रिसेप्शन क्षेत्र में स्थापित काइनेटिक पैराट्रूपर्स तथा झुके हुए टैंक की संरचना को उन्होंने विशेष रूप से प्रभावशाली बताया। गैलरी अवलोकन के दौरान टेरेन गैलरी, ट्रेंच, वॉर स्टोरी गैलरी, डोम एवं आर्म्स गैलरी को देखकर वे अत्यंत प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि संग्रहालय में युद्ध इतिहास और सैन्य विरासत को सरल, जीवंत और प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने संग्रहालय के समग्र लुक और फ...