बोकारो, अगस्त 25 -- बोकारो प्रतिनिधि। सेक्टर 2 कला केंद्र में चल रहा इस्पात मजदूर मोर्चा (सीटू) का 15वां दो दिवसीय सम्मेलन रविवार को संपन्न हो गया। जिसकी अध्यक्षता बीडी राम, यू झा व बीपी सिंह ने संयुक्त रूप से की। सीटू के राष्ट्रीय महामंत्री तपन सेन ने कहा 30 जून 2021 की ऐतिहासिक हड़ताल के बाद सेल प्रबंधन चतुराई के साथ अक्टूबर 2021 में बहुमत यूनियन के आधार पर इंटक, एटक और एचएमएस के साथ वेतन समझौता के लिए एक मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किया। सीटू प्रबंधन की चतुराई को समझते हुए मेमोरंडम पर हस्ताक्षर करने से अपने को अलग कर लिया था। इस मेमोरंडम को मजदूर विरोधी बताया था। उन्होंने कहा कि यह मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पिछले चार सालों से लम्बित है। पहले मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग बनने के 10-15 दिनों के अन्दर वेतन समझौता सम्पन्न हो जाता थ...