नवादा, नवम्बर 18 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। किऊल-गया रेलखंड की तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का रैक और ट्रेन नम्बर में बदलाव कर दिया गया है। अब ये ट्रेनें आईसीएफ अर्थात इंटीग्रल कोच फैक्ट्री की पुरानी पारंपरिक यात्री कोच के स्थान पर मेमू यानी मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट रेक से परिचालित होने लगी हैं। इन ट्रेनों से ट्रेन परिचालन में काफी सुधार की गुंजाइश बन रही है और विलम्बित होने वाली ट्रेनों की समस्या में सुधार की उम्मीद बढ़ेगी। मेमू ट्रेनों में हर चार कोच के बाद एक पावर कार होता है, जो ट्रेन के चलने के लिए जरूरी पावर सप्लाई करता है। इस कारण अब ये छह ट्रेनें लगभग 105-130 किमी प्रति घंटे की गति से तय कर सकेंगी। यह ट्रेन ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइनों से चलने के लिए डिजाइन की गई है, जिससे यह डीजल से चलने वाली ट्रेनों की तुलना में कम ईंधन ख...