साहिबगंज, मई 27 -- साहिबगंज। साहिबगंज-रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन सोमवार को मेमू रैक के साथ यहां से रवाना हुई। यह ट्रेन शाम 06:55 बजे यहां से खुली है। यह यहां के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब इस रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन पहले से अधिक तेज गति से होगा। इसमें 12 रैक है। अब इसमें इंजन बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यात्रियों को पहले से बेहतर सुविधा मिलेगी। मेमू ट्रेनों में पहले से ही पावर इंजन लगे होते हैं। इसमें यात्रा आरामदायक होगा। इसबीच स्टेशन प्रबंधक हर्षराज पाठक ने बताया कि साहिबगंज-रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन का परिचालन मेमू रैक के साथ शुरू हो गया है। इसमे सफर बेहतर और कम समय में यात्री अपने गंतव्य स्थल तक पहुंच सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...