गाजीपुर, जुलाई 21 -- जखनिया, हिन्दुस्तान संवाद। भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के मंझरिया के पास रेलवे ट्रैक पर सोमवार की शाम मऊ से वाराणसी जा रही मेमू ट्रेन से असंतुलित होकर युवक की गिरकर मौत हो गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार मंझरिया गांव निवासी श्यामलाल यादव का पुत्र 18 वर्षीय युवक अभिषेक यादव मऊ से दवा लेकर घर लौट रहा था। ट्रेन के गेट पर खड़े होने के दौरान संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेन लगभग पांच मिनट तक रुकी रही। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर जुट गए और परिजनों को सूचना दी कुछ ही देर में मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और दहाड़ें मारकर रोने लगे। मां सरिता देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। अभिषेक दो भाइयों में सबसे बड़ा था...