औरैया, जुलाई 29 -- कंचौसी, संवाददाता। पल भर की कहासुनी जानलेवा हादसे में बदल गई। कानपुर-टूंडला मेमू में सवार दो युवकों के बीच हुए विवाद के बाद कंचौसी रेलवे स्टेशन पर धक्का देने से युवक के ट्रेन से गिर जाने से उसके दोनों पैर कट गए। हादसे के बाद ट्रेन से कूदकर भाग रहे आरोपी को पकड़कर लोगों ने पिटाई की और जीआरपी को सौंप दिया। नगर पंचायत कंचौसी निवासी मुकेश कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार पनकी धाम से कानपुर-टूंडला मेमू ट्रेन से कंचौसी लौट रहा था। रास्ते में ही उसकी कहासुनी रुरुगंज खैरा नगला लालजू निवासी अनुज यादव से हो गई, जो कंचौसी स्टेशन तक बनी रही। ट्रेन रुकने पर जब मुकेश नीचे उतर रहा था, उसी दौरान बहस के बीच अनुज ने उसका कॉलर पकड़ लिया। इसी खींचतान में मुकेश का संतुलन बिगड़ गया और वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया। ट्रेन की चपेट में आने से उसके दोनों...