मुजफ्फरपुर, मार्च 22 -- मुजफ्फरपुर। आरपीएफ ने शनिवार को सराय से मुजफ्फरपुर और मुजफ्फरपुर-कपरपुरा के बीच आधा दर्जन मेमू के महिला कोच में यात्रा करने वाले पुरुष यात्रियों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान 13 पुरुषों को पाटलिपुत्र मुजफ्फरपुर, मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज, पाटलिपुत्रा बापूधाम मोतिहारी पैसेंजर मेमू की महिला बोगी से पकड़ा गया। इनको जुर्माना लेकर छोड़ा गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि अक्सर शिकायत मिल रही थी कि कुछ मेमू की महिला बोगी में पुरुष यात्री सफर करते हैं। इससे महिलाओं को सीट नहीं मिलती। ऐसे में वे यात्रा के दौरान असहज महसूस करती हैं। इसके आलोक में औचक जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान 13 पुरुषों को पकड़ा गया। कुछ को चेतावनी देकर भी छोड़ा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...