बिहारशरीफ, जनवरी 1 -- मेमू और इंटरसिटी का समय बदलने से रेलकर्मी नाराज कर्मचारियों की सुविधा के लिए ट्रेनों के समय सारिणी में सुधार की मांग फोटो: रेल हरनौत: हरनौत रेल कारखाना में गुरुवार को एक-दूसरे को मिलकर नए साल की बधाई देते हुए रेलकर्मी। हरनौत, निज संवाददाता। नए साल की बधाई देने के साथ ही ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने रेल प्रशासन के फैसले के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मामला बख्तियारपुर-राजगीर मेमू और इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय में बदलाव से जुड़ा है। यूनियन का कहना है कि कारखाना कर्मचारियों की सहूलियत के लिए काफी संघर्ष के बाद मेमू ट्रेन का समय हरनौत में शाम 17:25 बजे कराया गया था (जो पहले 16:25 था), लेकिन प्रशासन ने अब इसमें फिर से फेरबदल कर दिया है। इसी तरह शाम में इंटरसिटी एक्सप्रेस का समय बदलना भी कर्मचारियों के हित में नहीं ह...