अंबेडकर नगर, सितम्बर 18 -- अम्बेडकरनगर। मेमार-ए- मिल्लत इंतजामिया कमेटी के तत्वावधान में जामिया अरबिया इजहारुल उलूम नया बाजार जहांगीरगंज में सम्मान समारोह संस्थापक नूरुज्जमा बरकाती की अध्यक्षता व जाहिद सुहेल अंसारी के संचालन में आयोजित हुआ। उर्दू सेवाओं के लिए मोहम्मद शफी नेशनल इंटर कॉलेज हंसवर के शिक्षक मोहम्मद असलम खान को मेमार-ए-मिल्लत अवार्ड से सेवा हि: धर्म: के प्रमुख व वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा ने अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मौके पर मेमार-ए-मिल्लत इंतजामिया कमेटी के संस्थाध्यक्ष रेहान बरकाती, समाजसेवी जाहिद सुहेल अंसारी, हाफिज नूरुल हसन ,मौलाना रफीक रजवी, इरशाद अहमद व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...