धनबाद, जून 21 -- धनबाद, वरीय संवाददाता जिला प्रशासन और नगर निगम की कार्रवाई में मेमको मोड़ से हटाए गए फुटपाथ दुकानदारों को थोड़ी राहत दी गई है। फुटपाथ दुकानदारों को मेमको मोड़ से 150 से 200 मीटर की दूरी तक चलित ठेला लगाकर रोजगार की अनुमति दी गई है। मोड़ से हटाए जाने के बाद से फुटपाथ दुकानदार लगातार आंदोलनरत थे। आंदोलन के नेतृत्वकर्ता अभिषेक विश्वकर्मा ने बताया कि कुल 40 फुटपाथ दुकानदारों की रोज-रोजी छिन गई थी। लगातार सांसद, विधायक, डीसी, नगर आयुक्त, एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों से मिलकर अपनी बातें रखीं। धरना-प्रदर्शन कर आंदोलन भी किया। वंचित फुटपाथ दुकानदारों की मेहनत रंग लाई। बताया कि एक सप्ताह के संघर्ष और संवाद के बाद एक अहम सफलता प्राप्त हुई है। नगर आयुक्त ने फुटपाथ दुकानदारों को मेमको मोड़ से 150-200 मी की दूरी के बाद चलित ठेला लगाकर ...