धनबाद, मई 20 -- धनबाद, वरीय संवाददाता मेमको मोड़ से कमल कटेसरिया स्कूल तक मंगलवार को नो एंट्री रहेगी। राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीबीएमकेयू में आगमन को लेकर एहतियातन ट्रैफिक में आंशिक बदलाव किया गया है। ट्रैफिक डीएसपी अरविंद सिंह ने बताया कि यह बदलाव पूरे दिन के लिए नहीं होगा। जब वीआईपी मूवमेंट होगा, उसके कुछ देर पहले बंद कर दिया जाएगा। वीआईपी के जाने के बाद इसे पुन: खोल दिया जाएगा। सर्विस लेन पर अतिक्रमण को हटा दिया गया है। सेामवार को सर्विस लेन में किसी भी तरह की पार्किंग नहीं होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...