धनबाद, जून 1 -- धनबाद धैया, मेमको, काशीटांड़, नावाडीह, बरवाअड्डा, भेलाटांड़ सहित आसपास के क्षेत्र रविवार को चार घंटे बिजली नहीं रहेगी। बरवाअड्डा सब स्टेशन की बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। इससे मेमको फीडर की बिजली बंद रहेगी। इससे क्षेत्र में लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा। सहायक अभियंता सुजीत कुमार का कहना है कि सुबह साढ़े नौ से दोपहर डेढ़ बजे तक सभी फीडर की बिजली बाधित कर क्षेत्र में केबल चार्जिंग की जाएगी। हालांकि कुछ क्षेत्रों में रोटेशन पर बिजली आपूर्ति की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...