मुजफ्फर नगर, नवम्बर 8 -- कस्बे के मेपल्स एकेडमी में वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर एक प्रेरणादायी सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रांगण देशभक्ति की भावना से भर उठा, जब सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने एक स्वर में वंदे मातरम् का गायन कर मातृभूमि के प्रति सम्मान व्यक्त किया। कार्यक्रम से पूर्व आयोजित प्रार्थना सभा में बच्चों को 'वंदे मातरम्' की रचना, उसके ऐतिहासिक महत्व तथा भारत की स्वतंत्रता आंदोलन में इसकी भूमिका के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस विवरण ने विद्यार्थियों में राष्ट्रीय चेतना, सांस्कृतिक गर्व और सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य गरिमा वर्मा ने कहा कि वंदे मातरम् भारतीय गौरव, सम्मान और एकता का प्रतीक है, और विद्यार्थियों द्वारा इसका सामूहिक गायन अत्यंत प्रेरणादायक रह...