मुजफ्फर नगर, नवम्बर 4 -- कस्बे के मेपल्स एकेडमी में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं स्वास्थ्य जागरूकता के उद्देश्य से एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। शिविर में विद्यालय के प्री-नर्सरी से कक्षा 2 तक के छात्रों का डेंटल परीक्षण, कक्षा 3 से 5 तक के छात्रों का नेत्र परीक्षण तथा कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों का ब्लड ग्रुप परीक्षण किया गया। शिविर में अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने बच्चों का सूक्ष्म परीक्षण कर उन्हें आवश्यक परामर्श तथा निर्देश दिए। साथ ही बच्चों और अभिभावकों को दन्त-स्वच्छता, नेत्र-रक्षा तथा ब्लड ग्रुप से जुड़ी सावधानियों के बारे में उपयोगी जानकारी प्रदान की गई ताकि विद्यार्थी दीर्घकालिक रूप से स्वस्थ्य रह सकें। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य क्षितिज श्रीवास्तव ने इस पहल की प्रशंसा की और कहा स्वस्थ विद्यार्थी ही एक सशक्त और सफ...