शामली, नवम्बर 10 -- शहर के मेपल्स एकेडमी में सोमवार को कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा दो तक के विद्यार्थियों के बीच सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी नन्हें-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने एक साथ बैठकर सहभोज किया और प्रेम व भाईचारे की मिसाल पेश की। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर आनंद और उल्लास से गूंज उठा। उपस्थित अध्यापक, अध्यापिकाएं तथा वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों ने भी इस दृश्य का भरपूर आनंद लिया। सभी ने बच्चों की मासूमियत और सौहार्दपूर्ण व्यवहार की सराहना की। विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से प्रबंधक मुकेश संगल, चेयरमैन विपिन संगल, प्रधानाचार्य मुकेश शर्मा एवं उप-प्रधानाचार्या मौशमी दास ने सभी विद्यार्थियों को स्नेहपूर्वक आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर विभिन्न वर्गों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया। ...