शामली, दिसम्बर 13 -- शनिवार को शहर के मेपल्स एकेडमी में नवंबर माह में जन्मे कक्षा प्री-नर्सरी से कक्षा 2 तक के छात्र-छात्राओं का सामूहिक जन्मदिन बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सामूहिक जन्मदिन समारोह में प्री-नर्सरी से नवाज़िश व उजेर, नर्सरी से हिमांशी, भव्या व अक्ष, केजी-1 से अथर्व व लव्या, केजी-2 से लक्ष्य वर्मा व उत्कर्ष तरार, कक्षा 1 से आर्य, अनुभव पंवार, आर्यन, आरुष व माही तथा कक्षा 2 से आरध्या चौधरी, गर्विका श्योरण, कनक सैनी, पूर्वी चौधरी, विधिका, आरध्या तरार व प्रत्यक्ष श्योरण का जन्मदिन मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः प्रार्थना सभा के दौरान किया गया, जिसमें विद्यालय के प्रबंधक मुकेश सिंघल, प्रधानाचार्य मुकेश शर्मा, उप-प्रधानाचार्या रश्मि पॉल सहित समस्त शिक्षकों ने जन्मदिन वाले बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। ब...