मुजफ्फर नगर, अगस्त 13 -- दिल्ली लायंस ओलंपियाड फाउंडेशन के द्वारा मेपल्स एकेडमी के उपप्रधानाचार्य क्षितिज श्रीवास्तव भारत शिक्षक रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उनके अनुकरणीय योगदान, कर्तव्य, परायणता, समर्पण एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु किए गए विशेष प्रयासों के लिए प्रदान किया गया। मेपल्स एकेडमी के प्रबंधक राजीव गर्ग ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सम्मान प्राप्त करने के उपरांत श्रीवास्तव जी ने लायंस ओलिंपियाड फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया तथा फाउंडेशन द्वारा विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने एवं शिक्षकों को प्रेरित करने की इस पहल की सराहना की।विद्यालय परिवार, छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उपप्रधानाचार्य को बध...