शामली, मई 14 -- मेपल्स एकेडमी शामली का हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। मेपल्स एकेडमी की कॉमर्स स्ट्रीम से मन चौधरी ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय को टॉप किया। वही साइन्स स्ट्रीम से अक्षिता ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। साइन्स स्ट्रीम से अर्पित चौधरी व मानवी शर्मा ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया व विघ्द्यालय के कुछ विघ्द्यार्थियों ने विभिन्न विषघ्यों से 100 में से 100 अंक पाप्त किये। इसी क्रम में अक्षिता, ईशिता तरार ने पेंटिंग विषय में व मन चौधरी ने म्यूजिक में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये है। कक्षा 10 की नीतिक्षा तरार ने 97 प्रतिशत अंक लेकर विद्घ्यालय को टॉप किया है साथ ही काव्या सैनी ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही। विघ्द्यालय के प्रबंधक मुकेश कुमार संगल,...