बदायूं, मई 6 -- तेज आंधी में उझानी पावर स्टेशन से नगर क्षेत्र के उपकेंद्र को आ रही 33 केवीए लाइन पर संजरपुर के पास अचानक से फाल्ट हो गया। जिससे लाइन ब्रेक डाउन में चली गई। जिससे नगर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति करीब सात घंटे तक ठप रही। सोमवार को करीब 11 बजे तक लाइन में आए फाल्ट को दूर कर सप्लाई को सुचारू किया गया। उपभोक्ताओं का कहना है कि उझानी बिल्सी के मध्य मुख्य लाइन में आए दिन फाल्ट होते रहते हैं। जिससे नगर क्षेत्र की बिजली कई-कई घंटे तक बाधित रहती है। पिछले एक माह में मुख्य लाइन में कई बार फाल्ट हो चुके है। जेई दिनेश कुमार ने बताया कि मुख्य लाइन पर तेज आंधी में पेड़ की टहनी लाइन से टकरा गई। जिससे लाइन में ब्रेक डाउन में चली गई। सात घंटे की मशक्कत के बाद फाल्ट दूर कर आपूर्ति को सुचारू किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...