प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 9 -- गौरा, हिन्दुस्तान संवाद। विद्युत उपकेंद्र गौरा को जाने वाली 33 हजार मेन लाइन के तार पर पेड़ गिरने क्षेत्र के विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। बुधवार सुबह तेज हवा के झोंको के साथ हुई बरसात के कारण किशुनगंज के समीप विद्युत उपकेंद्र गौर को जाने वाली में लाइन पर एक विशालकाय पेड़ गिर गया। इससे उपकेंद्र पर जाने वाली विद्युत सप्लाई बाधित हो गई। जिसके कारण क्षेत्र के रामापुर, गौरा, फ़तनपुर, सुवंसा, मधवापुर, रहेटुआ, परसामऊ, कलानी, कौलापुर, कोठरा, पटहटिया, नाथ का पूरा, पढ़वा आदि गांवों की आपूर्ति बुधवार सुबह से ठप हो गई। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि जानकारी होने पर विद्युतकर्मी आपूर्ति बहाल करवाने में जुटे रहे। अवर अभियंता गौरा अभय राज यादव ने बताया कि किसुनगंज में मेन लाइन पर पेड़ गिरने से आपूर्ति बाधित...