देवरिया, जुलाई 14 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। 132 केवी कसया पॉवर हाउस की 33 हजार की मेन लाइन का केबल रविवार दोपहर में अचानक ब्लास्ट हो गया। जबकि तरकुलवा कस्बा में लगे 400 केवीए के ट्रांसफार्मर का केबल शनिवार शाम को ही ब्लास्ट हो गया था। इससे तरकुलवा नगर पंचायत समेत लगभग 350 गांवों की बिजली आपूर्ति 24 घंटे से ठप है। भीषण गर्मी से 50 हजार की आबादी में हाहाकार मचा हुआ है। शनिवार रात आठ बजे से ही कस्बा के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान ठप हो गए। बिजली कर्मियों ने रात में ही फॉल्ट को ठीक करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। निगम के जेई लवलेश सिंह की अगुवाई में बिजली कर्मचारियों की टीम सुबह से ही ट्रांसफार्मर के बलास्ट केबल को ठीक कर आपूर्ति बहाल करने की कोशिश में जुटी रही, लेकिन दोपहर 2:30 बजे जब केबल सही हुआ तबतक कसया सब- डिवीजन की 33 हजा...