लातेहार, अक्टूबर 11 -- बेतला, प्रतिनिधि। बेतला-छिपादोहर मार्ग के टिकुलिया पत्थर के पास बीते शुक्रवार को जंगली हाथियों का झुंड अचानक मेन रोड पर निकल आया। इससे मार्ग से गुजर रहे कई यात्री उन हाथियों का निशाना बनने से बाल-बाल बच गए। वहीं मार्ग पर करीब आधा घंटा तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। दोनों ओर से करीब एक दर्जन छोटे-बड़े वाहन सड़क पर फंसे रहे। बाद में यात्रियों ने काफी देर तक हाथियों के मेन रोड पर जमे होने की सूचना मोबाइल से डिप्टी डायरेक्टर पीके जेना को दी। वहीं डिप्टी डायरेक्टर ने इसकी सूचना वनकर्मियों की टीम अबुल हसन के नेतृत्व में वहां पहुंची और हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा। इसके बाद मार्ग पर वाहनों का परिचालन सामान्य हुआ। इस संबंध रेंजर उमेश कुमार दूबे ने कहा कि हाल के दिनों में बेतला की जंगलों में हाथियों की संख्या काफी बढ़ गई है। ...