लातेहार, अक्टूबर 4 -- बेतला, प्रतिनिधि। बेतला के एनाईसी के समीप शुक्रवार शाम पेड़ की टहनियां अचानक टूटकर गिर गईं। इससे मार्ग से गुजर रहे कई पर्यटक और राहगीर इसकी चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। सड़क किनारे लगी स्ट्रीट लाइट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बता दें कि इसके पूर्व बीते गुरुवार को जितियानाला के पास का वर्षों पुराना सेमर का सूखा पेड़ अचानक टूटकर मेन रोड में गिर गया था। उस दौरान भी वहां मौजूद आसपास के कई लोग उसकी चपेट में आने से बच गए। लोगों ने कहा कि इस तरह के पेड़ की टहनियों की छंटाई जरूरी है। वरना कभी भी बड़ा हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...