हजारीबाग, अप्रैल 19 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि मेन रोड के व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल सदर विधायक प्रदीप प्रसाद से शनिवार को मुलाकात की। इस दौरान मेन रोड की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। व्यापारियों ने पार्किंग, ट्रैफिक जाम, चोरी की घटनाएं, सार्वजनिक शौचालय की कमी जैसी गंभीर समस्याओं पर गहरी चिंता जताई। विधायक ने इन समस्याओं को गंभीरता से लिया। उन्होंने तत्काल एसपी से बात कर ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने पर जोर दिया। विधायक ने नगर निगम से भी जल्द समन्वय कर शौचालय एवं सफाई व्यवस्था बेहतर करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाने की बात कही। उन्होंने स्वयं मेन रोड का भ्रमण कर वास्तविक स्थिति का जायज़ा लेने की बात कही। विधायक ने कहा कि हजारीबाग को सुरक्षित, व्यवस्थित और सुविधाजनक बनाने की दिशा में उनका प्रयास लगातार जारी रहेगा।

हिं...