हजारीबाग, अप्रैल 14 -- हजारीबाग जिला प्रतिनिधि लोहसिंघना थाना क्षेत्र के पैगोडा चौक स्थित तीन दुकानों से बीते रात्रि लाखों रुपए की चोरी की गई है। तीनों दुकान से चोरी करने वाला आरोपी का चेहरा सीसीटीवी में कैद हो गया है। मेन रोड के रूप सम्राट साड़ी दुकान, रामप्यारी भंडार बर्तन दुकान और नीलम स्टोर कपड़ा दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। मौके पर पहुंची लोहसिंघना थाना प्रभारी पुन्नू कुमार यादव ने घटना का जायजा लिया। जांच पड़ताल के बाद उन्होंने तीनों दुकान के संचालक को थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज करने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से लगी और जल्द से जल्द इस घटना के आरोपी को पकड़ने का प्रयास करेगी। रूप सम्राट साड़ी दुकान के संचालक राजकुमार टोंगिया ने बताया कि देर रात्रि उनके चौथे तल्ले का दरवाजा तोड़कर चोर...