बागपत, मई 6 -- दोघट कस्बे के मौजिजाबाद नांगल गेट के पास पड़े कूड़े के ढेर को लेकर नाराज क्षेत्र वासियों ने प्रदर्शन किया। हंगामा कर रहे लोगों ने चेतावनी दी की शीघ्र गेट के पास से कूड़ा नहीं हटवाया गया तो डीएम बागपत से शिकायत करेंगे। सोमवार को समाज सेवी माठू पहलवान के नेतृत्व में नांगल गेट के पास एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। हंगामा के रहे लोगों का आरोप है कि नगर पंचायत दोघट द्वारा गेट के पास खाली पड़ी भूमि पर कूड़ा डाला जा रहा है जो धीरे धीरे ढेर का रूप लेकर दोघट नांगल मार्ग पर फैल रहा है। कूड़े के ढेर से निकलने वाली बदबू लोगों को परेशान करती है। इसकी पहले भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं कराया गया है। हंगामा कर रहे लोगों ने चेतावनी दी कि शीघ्र समस्या का समाधान न कराया गया तो डीएम बागपत से मिलेंगे। वहीं इस संबंध में डिप...