धनबाद, मई 23 -- धनबाद, संवाददाता लीकेज मेन राइजिंग पाइप की रिपेयरिंग के बाद भी शहर में पानी संकट छाया हुआ है। इससे लोग परेशान हैं। शहर के बिनोद नगर, चिरागोड़ा, मनईटांड़, गांधीनगर, भेलाटांड़, कार्मिक नगर सहित अन्य क्षेत्र में पानी संकट बना हुआ है। स्थिति यह हो गई है कि अब लोग पानी खरीद कर प्यास बुझाने को मजबूर हैं जबकि विभागीय अधिकारी का दावा था कि निरसा व गोविंदपुर के बीच सभी जगहों पर मेन राइजिंग पाइप के लीकेज को दुरुस्त करने के बाद क्षेत्र में पानी संकट की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी, लेकिन स्थिति पूर्व की भांति ही है। शहर में 50 एमएलडी पानी हो रही सप्लाई शहर में हर दिन 50 एमएलडी पानी सप्लाई हो रही है जबकि जरूरत 65 एमएलडी की है। भेलाटांड़ वाटर टीटमेंट प्लांट से शहर की 19 जलमीनारों के माध्यम से छह लाख से अधिक आबादी की प्यास बुझती है। मै...