सहारनपुर, अगस्त 26 -- नगर पंचायत की पानी की टंकी की पाईप लाईन नगर के मेन बाजार में लीकेज होने से अधिकतर मोहल्लों में पानी की सप्लाई बंद कर दी गई है। पाईप लाईन लीकेज होने के कारण खोदी गई मिट्टी से बाजार का आवागमन रुक गया है। जिससे लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना कर दूसरे रास्तों से होकर निकलना पड़ रहा है। नगर पंचायत लिपिक की माने तो कुछ मोहल्लों में पम्प से पानी दिया जा रहा है। पाईप लाईन कल शाम तक ठीक होने की संभावना है। देवबंद रोड स्थित पानी की टंकी से नगर को पेयजल आपूर्ति नगर पंचायत द्वारा दी जाती है। टंकी पाइपलाइन कस्बे के मेंन बाजार में लीकेज होने के कारण लोगों को घर में पानी न मिलने कारण दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कस्बे के में बाजार में लीकेज होने से कर्मचारी द्वारा पाइप ठीक करने की निकाली गई मिट्टी से बाजार मे लोगो का आना जान...