रुडकी, नवम्बर 13 -- शहर के मेन बाजार, बीटी गंज बाजार में गुरुवार को जाम लगा रहा। रामपुर रोड पर भी जाम की स्थिति बनी रही। इसके चलते वाहन चालकों और दुकानदार को भी जाम परेशानी हुई। व्यापारियों का कहना है कि जाम की वजह से उनका कारोबार काफी प्रभावित हो रहा है। गुरुवार दोपहर मेन बाजार में बांस से भरा एक लोडर घुस आया। वहीं दूसरी दिशा से दो कार बाजार में आ गई। जिससे बाजार में दोनों से मार्ग पर जाम लग गया। वहीं, ई-रिक्शाओं की भी लंबी कतार लग गई। पूरा बाजार कुछ देर के लिए पूरी तरह पैक हो गया। करीब एक घंटे तक मेन बाजार में जाम की स्थिति बनी रही। मेन बाजार में जाम होने से बीटी गंज बाजार भी जाम हो गया। बीटी गंज बाजार में एक कार के आने से पूरा बाजार पैक हो गया। दोनों ओर वाहनों और ई-रिक्शाओं की लंबी कतार लग गई। पैदल चलने तक के लिए लोगों को जगह नहीं मिल ...