गया, मई 28 -- जहानाबाद जिला के सीमा से सटे टिकारी प्रखण्ड की रुपसपुर पंचायत के उपभोक्ताओं को बिजली संकट से राहत मिल गई है। रुपसपुर पंचायत को अब टिकारी प्रखण्ड की मऊ पावर सब स्टेशन (पीएसएस) से हटाकर बेलागंज प्रखण्ड के मऊ पीएसएस से बिजली की सप्लाई शुरू कर दी गई है। फीडर की दूरी कम होने की वजह से ब्रेक डाउन और बार - बार होने वाली फॉल्ट की समस्या से राहत मिल जाएगी। बिजली की आपूर्ति में सुधार होगा। यह बदलाव उपभोक्ताओं की मांग पर क्षेत्रीय विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ. अनिल कुमार के पहल पर हुआ है। विधायक ने रुपसपुर पंचायत को मेन फीडर से जोड़े जाने के बाद फीता काटकर बिजली की आपूर्ति को शुरू कराया। विधायक ने बताया कि मऊ पीएसएस के निकली केसपा फीडर से पहले रुपसपुर को बिजली मिल रही थी। फीडर की लंबाई अधिक होने से परेशानी होती थी और फीडर पर लोड भी अधिक प...