मुरादाबाद, मई 9 -- बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को निर्धारित मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं मिलने पर सीडीओ ने नाराजगी जाहिर की है। शुक्रवार को सीडीओ सुमित यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। जिसमें कुंदरकी के खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी स्वयंसेवी संस्थाओं की है। लेकिन मेन्यू के अनुसार बच्चों को पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। मनमर्जी अनुसार भोजन बच्चों को परोसा जा रहा है। सीडीओ ने अब मध्यान्ह भोजन की प्रतिदिन फोटोग्राफी कराने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही भविष्य में ऐसी परिस्थिति बनने पर कठोर कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...