रांची, जुलाई 18 -- कर्रा, प्रतिनिधि। झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मध्याह्न भोजन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर शुक्रवार को कर्रा प्रखंड कार्यालय में बीडीओ स्मिता नगेशिया की अध्यक्षता में स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमिटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मध्याह्न भोजन के संचालन, गुणवत्ता, पोषण स्तर और विद्यालय परिसरों की स्वच्छता पर विशेष चर्चा की गई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों को नियमित रूप से समय पर मेन्यू के अनुसार पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाए। इसके साथ ही विद्यालय परिसरों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। उन्होंने सभी विद्यालयों में किचन गार्डन विकसित करने और उसमें विशेष रूप से मोरिंगा (सहजन) पौधा लगाने का निर्देश भी दिया। पूरक पोषाहार के अंतर्गत सप्ताह में दो...