गोपालगंज, जनवरी 15 -- गोपालगंज। 132/33 केवीए पावर ग्रिड हथुआ में विंटर मेन्टेनेंस कार्य को लेकर शुक्रवार को जिले के छह प्रखंडों में 4 घंटे बिजली की आपूर्ति ठप रहेगी। बिजली कंपनी के इंजीनियरों की टीम ने ग्रिड मेन्टेनेंस को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली है। बिजली कंपनी के सहायक अभियंता विवेक कुमार ने बताया कि विंटर मेन्टेनेंस को लेकर शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक हथुआ, फुलवरिया, उचकागांव, भोरे, विजयीपुर, पंचदेवरी व कुचायकोट प्रखंड के कुछ इलाकों में बिजली की आपूर्ति ठप रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...