गढ़वा, जुलाई 7 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। प्रखंड संसाधन केंद्र मझिआंव की 10 संयोजिकाओं को कन्या मध्य विद्यालय में सोमवार को प्रशिक्षण दिया गया। उसका उद्घाटन बीइइओ रंभा चौबे, बीपीओ वीभा रानी कुजुर, हेडमास्टर रामाकांत तिवारी, सीआरपी विरेंद्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रशिक्षण सीआरपी विरेंद्र के अलावा मुदस्सर नजर, प्रतिमा कुमारी, शंकर सिंह ने दिया। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से बच्चों को मेन्यू के अनुसार एमडीएम देने का निर्देश दिया गया। मध्याह्न भोजन में दाल में मुनगा का पता डालकर बनाने का भी प्रशिक्षण दिया गया ताकि भोजन पौष्टिक बन सके। उसके अलावा सरकारी निर्देशानुसार बच्चों को अंडा- फल भी देने का निर्देश दिया गया। बीइइओ ने कहा कि किसी भी कीमत पर स्कूल में एमडीएम बंद नहीं होना चाहिए। एमडीएम बंद होने पर संबंधित स्कूल की संयोजि...