गोड्डा, नवम्बर 29 -- बोआरीजोर, प्रतिनिधि। बोआरीजोर प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को उपायुक्त गोड्डा के निर्देश पर जिला प्रभाग पदाधिकारी पदाधिकारी कमरशीला हांसदा की अध्यक्षताम साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गई। बैठक में तीन संकुल राजकीय मध्य विद्यालय श्रीपुर बाजार मत विद्यालय लोहंडिया व उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारीडीह संकुल क्षेत्र के प्रधान शिक्षकों की उपस्थित रही। जिसमे एजेण्डावार समीक्षा की गई। जिसमे छात्र और शिक्षक उपस्थिति ,पाठ्यक्रम और सिलेबस का अद्यतन ,छात्रवृत्ति (ई-कल्याण) और पोशाक वितरण मध्याह्न भोजन योजना मेनू के अनुकूल चलाने ,बायोमेट्रिक उपस्थिति का नियमित अद्यतन ,विद्यालयों में उपलब्ध संसाधनों (जैसे पेयजल, शौचालय) वही जर्जर भावना की भी सूची मांगा गया ताकि नए भवन का निर्माण जल्द कराया जा सके। वही शिक्षकों को नियमित रूप से विद्यालय मेंआ...