सहरसा, फरवरी 20 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। सत्तर पंचायत के मेनहा गांव से एक दो बच्चे की मां को बहलाफुसलाकर भगाने का मामला सामने आया है। पीड़ित पति ने बिहरा थाना पहुंचकर पुलिस को एक आवेदन देकर घटना की सारी दास्तान सुनाते हुये अपनी पत्नी के सकुशल बरामदगी की मांग की है। बताया जाता है कि महिला मेनहा स्थित अपने घर से ग्रुप लोन का पैसा जमा करने के लिये पंचगछिया स्टेशन बाजार आई हुई थी। शाम तक महिला जब घर वापस नहीं लौटी तो घर के सदस्यों द्वारा खोजबीन किया गया। घरवालों द्वारा काफी खोजबीन की गई लेकिन महिला बरामद नहीं हुई है। पीड़ित पति ने बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के मुनीचक गांव निवासी सिंटू कुमार पर अपनी पत्नी को बहलाफुसलाकर भगाने का आरोप लगाते हुये समुचित कार्रवाई की मांग की है। बिहरा थानाध्यक्ष इंसपेक्टर संतोष कुमार निराला ने बताया कि आवेदन के आल...