सहरसा, जनवरी 16 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। बिहरा थाना क्षेत्र के मेनहा हाईस्कूल के निकट अपराधियों ने हथियार के बल पर एक फेरिया से की 53.500 रूपये की लूट। पीडित फेरिया(खस्सी-बकरी खरीदनेवाला) सहरसा बस्ती निवासी मो रहमत ने बिहरा थाना पुलिस को जानकारी देते हुये बताया कि वह मो अरबाज़ के साथ बुधवार को बाइक से मधेपुरा जिले के चिती भतरंधा खस्सी-बकरी की खरीददारी के लिये गया था। सुबह 8 बजे के करीब चिती भतरंधा से लौट रहा था उसी समय मेनहा हाईस्कूल के समीप पीछे से एक अपाची बाइक पर सवार दो अपराधियों ने हथियार क भय दिखाकर गाडी रोक दिया और पास रखे 53.500 रूपये लूटकर भाग गया। पीडित द्वारा दिन के एक बजे बिहरा थाना पुलिस को सूचना दी गई। बिहरा थाना पुलिस द्वारा वरीय अधिकारी को इस तरह की घटना की सूचना दी गई जिसके बाद सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बिहरा थाना पहु...