मुंगेर, जनवरी 16 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय ने पीजी सेमेस्टर -1 (शैक्षणिक सत्र 2025-27) में नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू कर रही है। विश्वविद्यालय के सभी पीजी विभागों एवं पीजी केंद्रों में उपलब्ध 2478 रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए गुरुवार को मेधा सूची प्रकाशित कर दी गई। मेधा सूची में शामिल अभ्यर्थी 19 जनवरी तक अपने-अपने संबंधित पीजी विभाग अथवा पीजी सेंटर में शैक्षणिक दस्तावेजों का सत्यापन कराते हुए नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस संबंध में आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है। गौरतलब है कि मुंगेर विश्वविद्यालय ने विषयवार रिक्त सीटों की सूची 10 जनवरी को प्रकाशित की थी। इसके बाद 12 से 14 जनवरी के बीच रिक्त 2478 सीटों पर नामांकन के लिए इच्छुक विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित कि...