गोपालगंज, अगस्त 2 -- गोपालगंज। अनुकंपा आधार पर विद्यालय लिपिक पद के लिए आवेदन देने वाले अभ्यर्थियों ने अंतिम मेधा सूची में नाम नहीं आने पर जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। अभ्यर्थियों ने बताया कि सभी जरूरी कागजात पहले ही नियमानुसार जमा कर दिए गए थे, और समय पर आपत्ति भी दाखिल की गई थी। बावजूद इसके 31 जुलाई को जारी अंतिम सूची में उनका नाम नहीं है। अभ्यर्थियों ने मांग की है कि आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए उनका नाम मेधा सूची में शामिल किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...