पूर्णिया, मई 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। होमगार्ड की बहाली के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा की समाप्ति के बाद अब मेधा सूची की तैयारी में प्रशासन जुट गया है। इस बावत बिहार गृह रक्षावाहिनी के वरीय समादेष्टा के साथ डीएम कुंदन कुमार ने बैठक आयोजित की। उन्होंने बहाली को लेकर जानकारी मांगी। वरीय समादेष्टा ने बताया कि 17 मई तक आयोजित शारीरिक दक्षता जांच में कुल 12495 अभ्यर्थी शामिल हुए। जिसमें 8908 पुरूष एवं 3587 महिला अभ्यर्थी थे। जिसमें 4388 उममीदवार योग्य घोषित किए गए। इसमें 2037 पुरूष तथा 2350 महिला अभ्यार्थी सफल रहे। इस तरह जिला में 280 रिक्तियों के विरूद्ध डेढ़ गुणा मेधा सूची के लिए 4388 उम्मीदवार योग्य घोषित किए गए हैं। डीएम ने मेधा सूची बनाने के लिए सभी आवश्यक तकनीकी पहलू एवं विभागीय गाइड लाइन के शत-प्रतिशत अनुपालन का निर्देश होम...