सीवान, जून 26 -- सीवान , एक संवाददाता। वर्तमान प्रतिस्पर्धा के दौर में छात्र-छात्राओं को उत्साहित और प्रेरित करना अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्देश्य से विद्या भारती प्रचार-प्रसार विभाग की योजना के अंतर्गत विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद एवं कृष्णचंद्र गांधी मीडिया सेंटर, सीवान के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता के सभागार में महावीरी मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सभी महावीरी विद्यालयों की सहभागिता रही। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले, नीट और जेईई जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में सफलता पाने वाले, खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में जिले का नाम रोशन करने वाले भैया-बहनों को गरिमामय वातावरण में सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि विद्या भारती के संगठन मंत्री ख्यालीराम ...