कौशाम्बी, फरवरी 16 -- धर्मा देवी इण्टर कॉलेज केन कनवार में शनिवार को वार्षिकोत्सव एवं मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद डुमारियागंज सिद्धार्थनगर चेयरमैन संयुक्त संसदीय समिति वक्फ बोर्ड जगदम्बिका पाल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने मां शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मेधा का परचम लहराने वाले 10 उदीयमान छात्र-छात्राओं को 5000 रुपये का चेक, शील्ड, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया। राज्य स्तर पर अपनी मेधा का परचम लहराने वाले 42 छात्र-छात्राओं को 3000 रुपये का चेक, शील्ड, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। मण्डल स्तर पर अपनी मेधा का परचम लहराने वाले 62 उदीयमान छात्र-छात्राओं को 1000 रुपये का चेक, शील्ड, प्रसस्...